फरीदाबाद, 11 मार्च (हप्र)
राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद में तो बोलते हैं एमएसपी थी है और रहेगी, मगर लिखकर नहीं दे सकते। इससे प्रधानमंत्री मोदी के दोहरे रवैये का पता चलता है कि किस प्रकार किसानों के साथ वह राजनीति खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अनेक ऐसे वादे किएए जिनको अभी तक भी वह पूरा नहीं कर पाए हैं। सुशील गुप्ता बृहस्पतिवार को एन.एच-3 स्थित अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में श्री गुप्ता ने फरीदाबाद से तीन बार विधायक का चुनाव लड़ चुके वेद प्रकाश यादव, अनिल मेहरा, प्रिंस यादव, आकाश गुप्ता एडवोकेट एवं किशनवीर गोयल को पटका एवं टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
सुशील गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले पंचायत, लोक समिति व जिला परिषद के चुनावों में चिह्न पर पर लडऩे का ऐलान किया