शाहाबाद मारकंडा, 31 अगस्त (निस)
अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् तथा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रसायन एवं जीव रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा बेसिक साइंस के डीन प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा ने नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए सुझाव दिया है कि यदि इस नीति में सक्षम विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष की आवश्यक मिलिट्री ट्रेनिंग का प्रावधान कर दिया जाए तो इससे श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण हो सकेगा। प्रो. ढींढसा ने यह विचार मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहबाद मारकंडा के क्वालिटी एश्योरेंस सेल द्वारा आयोजित एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम/ वेबिनार के दौरान व्यक्त किया। शुरुआत डॉ. जवाहर लाल ने ऑनलाइन की। प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने मुख्य वक्ताओं प्रो. कुलदीप ढींढसा एवं प्रो. रजनीश अरोड़ा का परिचय करवाया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनीता पाहवा, प्राचार्या, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद ने की। पूरे देश से लगभग 60 अध्यापकों ने इसमें भाग लिया। संयोजक डॉ. अजय अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।