टोहाना 23 अप्रैल (निस)
एक महिला ने जिला फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर एसपी दफ्तर के सामने धरना शुरू कर दिया है। उसका आरोप है कि एक व्यक्ति ने उससे धर्म छुपाकर दूसरी शादी की और अब उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। महिला ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने एक बैनर लगाकर गोद में अपनी बच्ची को लिए हुए आरोप लगाया कि वह दिव्यांग है और रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने उससे मंदिर में शादी की थी। महिला का आरोप है कि वह रमेश से बार-बार उसे अपने घर ले जाने की बात करती थी लेकिन रमेश कभी भी उसे अपने घर नहीं ले गया।
महिला का आरोप है कि उसे शादी के बाद पता चला कि रमेश मुस्लिम धर्म से सबंधित है और उसने पहले से शादी की हुई है। महिला ने बताया कि रमेश उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा है और ऐसा न करने पर उसकी बेटी को मरवाने की धमकी दे रहा है।