कैथल, 7 फरवरी (हप्र)
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हलके में विकास कार्य तेजी किए जा रहे हैं। सड़कें हों या बिजली या फिर हो अन्य मूलभूत सुविधाएं हलके वासियों को उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध है।
इन सभी कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही रहेगी और हलके के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात एक करके कार्य किया जा रहा है। चेयरमैन गांव चुहड़माजरा में विकास कार्यों के उद्घाटन उपरांत जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। चेयरमैन ने गांव में पब्लिक हेल्थ ट्यूबल से सरकारी स्कूल तक नवनिर्मित फिरनी का उद्घाटन, प्राचीन हनुमान मंदिर
के पास तालाब की चारदीवारी का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सरपंच सतपाल फौजी, कर्मवीर, विनोद कुमार, अश्वनी शर्मा, मेवा सिंह, करण सिंह, पालेराम, मुल्तान, प्रवीण, सुनील गर्ग, जयमल, बिट्टू, राजेंद्र व निजी सचिव संजीव गामड़ी आदि मौजूद रहे।