पिहोवा, 5 जनवरी (निस)
जजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिंह ने विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि हलका के ग्रामीण क्षेत्रों के हालात काफी बदतर हो रहे हैं।
लगभग सभी लिंक रोड पूरी तरह से टूट चुके हैं, जिनकी बरसों से मरम्मत नहीं हुई है। वहीं दूसरी और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी है, पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। प्रोफेसर रणधीर सिंह ने उन्हे आश्वस्त किया कि हलका पिहोवा की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है।