चंडीगढ़, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ के चौथे संस्करण का आयोजन पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद तथा दिल्ली व चंडीगढ़ में 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा। इनमें अंडर-18 कैटेगरी के खेल आयोजित होंगे। साथ ही, ब्रिक्स गेम्स 2021 के कुछ खेलों का आयोजन भी खेलो इंडिया के साथ करवाया जाएगा। ब्रिक्स देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
यह फैसला मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए गठित कार्यकारी समिति की पहली बैठक में लिया गया। खेलो इंडिया के सीनियर डायरेक्टर सत्य नारायण मीणा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये नई दिल्ली से इस बैठक के लिए कनेक्ट हुए।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रबंध किए जाएं। बैठक में खेलो इंडिया के ओएसडी पंकज नैन ने कहा कि हरियाणा में होने वाले इन खेलों में 25 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें 5 पारंपरिक खेल – गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग शामिल हैं। इन खेलों में देश व विदेशों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ में लगभग 8500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित होगा। इन खेलों का आयोजन हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
जल्द होगा उद्घाटन समारोह
बैठक में बताया गया कि जल्द ही खेलो इंडिया गेम्स के उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नवनिर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान सत्य नारायण मीणा ने आश्वासन दिया कि भारतीय खेल प्राधिकरण खेलों के आयोजन में पूर्ण सहयोग देगा। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त संजीव कौशल, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एसएस फुलिया, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग मुख्य रूप से मौजूद रहे।