कुरुक्षेत्र, 26 नवंबर (हप्र)
एक निजी होटल में स्वाभिमान सोसायटी द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया।
सोसायटी की संस्थापक मनीषा मशाल ने बताया कि स्वाभिमान सोसायटी युवा दलित महिलाओं के नेतृत्व में महिलाओं का ही संगठन है जो जमीनी स्तर पर जाति एवं लिंग आधारित उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए हरियाणा में दलित महिलाओं को एकजुट करने का लक्ष्य से बनाया गया है।
मनीषा मशाल ने कहा कि यौन हिंसा मामलों में सबसे बड़ी चुनौती है उत्तरजीवी या परिवारों पर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव। ऐसे में पीड़ितों को जल्द न्याय मिलना चाहिये। इस मौके पर संस्था की काउंसलर शबनम , ममता, मीरा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।