झज्जर, 7 दिसंबर (हप्र)
जनसरोकार रैली के लिए जुलाना के विधायक द्वारा अपने समर्थकों को खा-पीकर आने की बात कहने का वीडियो वायरल होने के बाद जजपा अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बादली के कांग्रेस विधायक डाॅ.कुलदीप वत्स ने कहा कि जजपा इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए साम, दाम, दंड और भेद वाले फार्मूले पर चल रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि हरियाणा की जनता के बीच जजपा अपना विश्वास खो चुकी है।