यमुनानगर, 12 दिसंबर (हप्र)
ज़िला यमुनानगर के इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग ज़िला कार्यलय पर जिलाध्यक्ष चरण सिंह जटपुरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रकाश भारती ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार से प्रदेश का प्रत्येक वर्ग दु:खी व परेशान हैं। नौकरियों में पर्ची-खर्ची बन्द करने का दावा करने वाले अब अटैची में लेनदेन शुरू कर चुके हैं।
बेरोजगारी में हरियाणा को नम्बर वन बनाने वालों ने अब पेपर लीक मामलों में भी प्रदेश को नम्बर वन बना दिया है। एचपीएससी का घेराव करने के 16 दिसंबर के कार्यक्रम बारे कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बन्द करे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हलका प्रधानों सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया।
राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
कैथल (हप्र) : इंडियन नेशनल लोकदल की जिला पदाधिकारी व कार्यकारिणी की बैठक आरकेएम फॉर्म में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती घोटाले को लेकर 16 दिसंबर को पंचकुला स्थित एचपीएससी कार्यालय का इनेलो की युवा एवं छात्र इकाई घेराव करेगी। इस प्रदर्शन की अगुआई इनेलो युवा नेता कर्ण चौैटाला और छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला करेंगे। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी के ताजा आंकड़ों के अनुसार आज पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता ऋषि राज राणा, युवा जिलाध्यक्ष राजेश करोड़ा, गुहला चीका हलका प्रधान भूपेंद्र जैलदार, हलका अध्यक्ष विकास गुहणा, हरजिंदर सीड़ा, गुहला, वरिष्ठ नेता प्रवीण किछाना, जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान रणबीर फौजी, ओमप्रकाश ढांडा, बलकार सिंह पुंडरी सहित इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।