बल्लभगढ़, 3 जनवरी (निस)
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को सेक्टर-24 में लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, सीवर, जल और बिजली संबंधी कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी की कुछ दिनों में चहुंमुखी विकास से कायापलट होगी। ये विकास कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे। मूलचन्द शर्मा ने मंच से हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा 18 महीने की जगह चाहे लगे 20 महीने लें, लेकिन काम को अच्छे से और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। इस अवसर पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण समिति के बल्लबगढ़ चेयरमैन पारस जैन, एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया, जीएस त्यागी, परतोष शर्मा, सुनील गुलाटी, शम्मी कपूर, पार्षद जयवीर खटाना, सुभाष लाम्बा, जगत भूरा, प्रमोद गिल, दिपांशु अरोड़ा, सीएल पांडे, एक्सईएन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अजित सिंह, नगर निगम के एक्सईएन मनोज कुमार व अन्य मौजूद रहे।