कुरुक्षेत्र, 20 जनवरी (हप्र)
भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वदेशी मॉडल आज समय की जरूरत है। यह विचार भारत के आर्थिक विशेषज्ञ एवं स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार ने हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद, स्वदेशी स्वावलम्बन न्यास तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘स्वदेशी स्वावलम्बन से आत्मनिर्भरता’ विषय व आत्मनिर्भर हरियाणा पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के समिति कक्ष में उपस्थित हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से आए कुलपतियों के साथ विमर्श के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश की आम जनता से कहा था कि संकट के इस दौर में ‘लोकल’ ने ही हमें बचाया है। स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों ने ही हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने कहा कि आज हमें योजना बनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है। कुवि के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि युवाओं में स्वदेशी स्वावलम्भन का भाव जागृत करना व गरीबी मुक्त एवं सम्पूर्ण रोजगारयुक्त हरियाणा बनाने के लिए धरातल पर कार्य करना होगा। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए विकास योजनाओं का संकलन एवं प्रचार जरूरी है।