हिसार, 30 नवंबर (हप्र)
इस वर्ष फरवरी माह में मासूम पार्थ की मौत मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 327 व्यक्तियाें के खिलाफ केस बारे में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने कहा कि पुलिस ने अंदर ही अंदर यह कार्यवाही है लेकिन यदि इन 327 व्यक्तियों में से किसी को भी छेड़ा गया तो हिसार के विधायक का घेराव किया जाएगा। मनोज राठी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि हिसार पुलिस इस मामले में कुछ उलटफेर कर रही है तथा विधायक के इशारे पर कुछ लोगों को फंसाने व कुछ को बचाने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद इस मामले में चुप नहीं बैठ सकते और जो कोई मासूस की आत्मा से दगा करेगा, भगवान उनको माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को पता है कि मासूम पार्थ की मौत डाक्टर की लापरवाही से हुई थी। पूरा हिसार शहर पार्थ के लिए इंसाफ मांगने के लिए सड़कों पर उतरा था। पुलिस ने 327 लोगों पर झूठे केस दर्ज कर दिए और किसी को पता भी नहीं चलने दिया।