रेवाड़ी, 23 फरवरी (निस)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जिले के गांव डहीना में शहीद स्मारक के सामने बस क्यू शेल्टर निर्माण का विरोध करने वाले शहीद संदीप यादव के परिजनों के साथ कथित अभद्रता पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया हो, ऐसे शहीदों के परिवारों के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है। जो राष्ट्र अपने शहीदों का सम्मान नहीं करता, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने मांग की कि शहीद परिवार के साथ अभद्रता के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई हो। साथ ही सांसद ने कहा कि सरकार ऐसे कृत्य के लिए शहीद परिवार से माफी मांगे और शहीद स्मारक के सामने बस क्यू शेल्टर बनाने की बजाय उसे कहीं और बनाया जाए।
ज्ञात हो कि शहीद की पत्नी मंजू देवी के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने 16 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया था। परिवार बस इतना चाहता था कि बस क्यू शेल्टर को शहीद की प्रतिमा से दूर कहीं भी आगे-पीछे बनाया जाए। परिवार का आरोप है कि प्रशासन ने अभद्रता करते हुए उन्हें जबरन वहां से हटा दिया तथा मारपीट भी की। इधर, शहीद की पत्नी का कहना है कि यदि संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें सेना मेडल लौटाने को मजबूर होना पड़ेगा। यह सेना मेडल शहीद संदीप को मरणोपरांत वीरता के लिए मिला था।