अम्बाला शहर, 8 नवंबर (हप्र)
वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए अम्बाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाएंगी।
कोविड 19 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन कार्य के तहत जिला अम्बाला में 207 गांवों में शत-प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि 456 गांवों में पहली डोज के तहत शत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरी डोज लगवाने से रह गये लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए ही आज से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 290 टीमें लगाई गई हैं, 139 साइट चिन्हित की गई हैं और हर टीम में 4 सदस्य होंगे जिनमें एएनएम, सक्षम युवा, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर शामिल होंगे। इसके अलावा 140 जगहों पर कैम्प लगाकर भी लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। घर-घर दस्तक अभियान के तहत वैक्सीनेशन के कार्य में और तेजी लाई जायेगी