हिसार, 23 जून (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया और डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल शिकारपुर ने की तथा संचालन सतीश बेदी ने किया। यूनियन के राज्य महासचिव दलेल राणा ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर जींद में सफल चेतावनी रैली की। इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि संगठन की मांगों में कौशल रोजगार निगम को भंग करते हुए पार्ट टाइम सहित सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, आयुष विभाग में दो पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्वीकृत करते हुए पार्ट टाइम को पक्का किया जाए, एक घंटे पर लगाए गए पार्ट टाइम कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेना व अन्य मांगें शामिल हैं। शिकारपुर ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।