सोनीपत (हप्र) :
पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। आम आदमी पर आए दिन नए बोझ लादे जा रहे हैं, जबकि सरकार विकास के खोखले दावे करने में मस्त है। चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जाते लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, सरकार अपना जनविरोधी रूप दिखाना शुरू कर देती है। सुखबीर फरमाणा बृहस्पतिवार को खरखौदा में अपने कार्यालय पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में हुड्डा मॉडल की जरूरत है। बेरोजगारी, महंगाई व अपराधों को कम करने के लिए प्रदेश की जनता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को याद करती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान गठनबंधन सरकार में आए दिन घोटाले हो रहे हैं। भर्ती घोटाले से लेकर रजिस्ट्री घोटाला तक में सरकार के नुमाइंदे संलिप्त हैं। ऐसे में सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है।