गुरुग्राम (हप्र) :
कांग्रेस व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्यायपूर्ण फैसले कर व्यापार को चौपट और व्यापारियों को बर्बाद कर रही है। पहले ही लाॅकडाउन ने ज्यादातर व्यापारियों को बर्बादी के कगार पर ला दिया है। पंकज डावर ने कहा कि व्यापारियों पर तरह-तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जिससे व्यापारियों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। पंकज डावर ने सवाल किया कि जिले में शराब की दुकानें तो रात के 10 बजे तक खोली जा सकती है, लेकिन बाजार 6 बजे बंद करने का फैसला किस तरह से सही माना जा सकता है।