कैथल, 25 जून (हप्र)
नगर पालिका कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी के आह्वान पर कैथल ब्लॉक की विस्तारित मीटिंग ब्लॉक प्रधान बिट्टू बहोत की अध्यक्षता मे चंचल गिरी आश्रम में हुई। मीटिंग का संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक ने किया। मीटिंग में सफाई, फायर व दफ्तर के सभी कच्चे पक्के कर्मचारियों ने भाग लिया। संघ के राज्य उपमहासचिव शिवचरण ने कहा कि संघ हरियाणा के पांच जत्थे 7 से 25 जून तक सभी 90 इकाइयों में विस्तारित मीटिंग करने के बाद 26 जून को राज्य स्तरीय कन्वेंशन करके बड़े आन्दोलन की काल देगा। कन्वेंशन में सभी 90 ईकाई के प्रधान, सचिव, कैशियर व सफाई, फायर व दफ्तर के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। इकाई के प्रधान बिट्टू बहोत, वरिष्ठ उपप्रधान लक्की पुहाल, सचिव विक्की टांक ने कहा कि सरकार की इस तरह की शोषणकारी नीति का पुरजोर विरोध किया जायेगा।