कुरुक्षेत्र, 14 सितंबर (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की थानेसर ब्रांच का त्रिवार्षिक चुनाव जिला प्रधान अनिल कुमार व जिला सचिव ओमप्रकाश तथा राज्य ऑडिटर सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ।
इस दौरान चेयरमैन बलदेव राज, प्रधान सुरेन्द्र यादव, सचिव विशाल सैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र पाल, सह सचिव घनेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश गोयत, उप प्रधान ब्रह्मजीत, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार तथा आडिटर अशोक कुमार को चुना गया है। इस दौरान ओमप्रकाश जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ कुरुक्षेत्र ने आरोप लगाया कि सरकार जान बूझकर सार्वजनिक क्षेत्र के विभागों को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत स्वच्छ और साफ पानी जनता को पीने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
लेकिन सरकार इस विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंप कर सुचारू रूप से चल रहे विभाग को तहस नहस करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिस विभाग में कहीं कोई कमी महसूस हो, उसे चुस्त दुरुस्त करे न कि अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर उसे निजी हाथों में सौंप दे। पानी व सिवरेज स्कीमें जो नगर निगमों को सौंपी गई थी, उनके हालात को देखते हुए सरकार को सबक लेना चाहिए।