गुरुग्राम, 2 जनवरी (हप्र)
कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। शनिवार सुबह के समय बारिश के बावजूद देर शाम तक लोग धरना स्थल पर जमे रहे।
राजस्थान के करणपुर से पूर्व विधायक पृथ्वीपाल सिंह संधु ने धरना स्थल पर आकर लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने की ठान ली है। इसके चलते काले कानूनों को पास कर किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर किया गया। ऐसे हालात में जब सरकार और सरकार के नुमाइंदे गर्म हवा के ब्लोअर चलाकर अपने घरों मंे दुबककर सो रहे हैं तब किसान सरकार के फैसले के खिलाफ सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया तथा आह्वान किया कि देश की जनता को इन कानूनों के खिलाफ मिलकर आवाज उठानी चाहिए। इस दौरान संतोख सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता आरएस राठी, नवनीत रोज, राजेश यादव मौजूद थे।