कुरुक्षेत्र, 16 मई (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि हरियाणा सरकार कोरोना महामारी के बीच जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने में बिल्कुल विफल रही हैं। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री अपनी विफलताओं का ठीकरा आंदोलनरत किसानों के सिर पर फोड़ रहे हैं। अरोड़ा अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव सुभाष पाली, कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश हथीरा, पूर्व सरपंच फकीरचंद जोगनाखेड़ा तथा विनोद चौहान भी उपस्थित रहे। अरोड़ा ने हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज करने व आंसू गैस छोड़ने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस हालात में कार्यक्रम नहीं करने चाहिए। ये सब कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सहित गठबंधन सरकार के नेता किसानों द्वारा विरोध किए जाने की घोषणा के बावजूद कार्यक्रम आयोजित कर जातीय तनाव बढ़ाने का काम कर रहे हैं।