रोहतक, 4 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन संदीप हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से भाजपा सरकार बौखला गई है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी जिस प्रकार किसान, मजदूर, आढ़तियों व आमजन के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं उससे कई भाजपाइयों का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, इसीलिए वे उन्हें हरियाणा में न घुसने देने की बात कह रहे हैं। संदीप हुड्डा रविवार को राहुल गांधी के हरियाणा आगमन की तैयारियों को लेकर गांव चमारिया में हरियाणा किसान कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हरियाणा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। संदीप हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार तीन कृषि विरोधी कानून थोपकर लोगों की रोजी-रोटी को खत्म करना चाहती है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। रोहतक जिले से हजारों किसान राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव साहिल बंसल, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज भट्टी, युवा नेता सुरेंद्र लाला, संदीप वर्मा, सुमित हुड्डा और रामफल मौजूद थे।