पलवल, 16 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस यहां हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। यहां जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने समारोह में भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली और स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया व असंख्य कुर्बानियां दी हैं।