हिसार, 25 फरवरी (हप्र)
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व जिला सचिव सतबीर धायल के नेतृत्व में किसान सभा के जिला प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के नाम तहसीलदार की मार्फत उपनिदेशक कृषि विभाग विनोद फोगाट को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि खरीफ 2020 की बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी हुई, जिसमें 60 से 100 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हुई थी, लेकिन जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत बीमा करवाया था, उन किसानों को नाममात्र मुआवजा दिया गया। अधिकांश किसानों को 500 रुपये से 4 हजार रुपये तक मुआवजा दिया गया, जबकि बीमा कंपनी ने किसानों से बीमा योजना के नाम पर हजारों करोड़ रुपये ले लिए। पूरे जिले में 45 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया। किसान सभा ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने किसानों को पूरा बीमा मुआवजा के रूप में नहीं दिलवाया तो जिले के किसान आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में हनुमान जौहर, सूबेसिंह बूरा, कृष्ण सांवत, होशियार, संदीप, कुलदीप, वजीर सिंह, बिजेन्द्र पंच, राजू दुहन शामिल रहे।