कैथल, 10 मार्च (हप्र)
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मीटिंग यूनियन कार्यालय में डिपो प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन डिपो सचिव ऋषिपाल भाणा ने किया। डिपो प्रधान सुशील शर्मा व जेपी पिलनी ने कहा कि वेे सरकार द्वारा 1000 चालकों को सरप्लस दिखाकर व दूसरे विभागों में भेजने का आदेश जारी करने का कड़ा विरोध करते हैं। सरकार ऐसे पत्र जारी कर अपनी नाकामी को छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से परिवहन मंत्री रोडवेज के बेड़े में 867 बसें शामिल करने की घोषणा कर चुके हैं। अभी हाल ही में परिवहन मंत्री ने 31 मार्च तक 400 बसों को शामिल करने की बात कही थी परंतु सरकार अपने वायदे को पूरा करने में नाकाम दिख रही है।