‘पंचायतों में 50 प्रतिशत शिक्षित महिलाओं के कारण मिलेगी विकास को नयी गति’ : The Dainik Tribune

‘पंचायतों में 50 प्रतिशत शिक्षित महिलाओं के कारण मिलेगी विकास को नयी गति’

‘पंचायतों में 50 प्रतिशत शिक्षित महिलाओं के कारण मिलेगी विकास को नयी गति’

रोहतक जिले के महम में सोमवार को एक जनसभा में मंचासीन जजपा विधायक नैना चौटाला। -हप्र

रोहतक, 28 नवंबर ( हप्र)

बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला सोमवार को 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली जन सम्मान रैली का निमंत्रण देने जिले के महम हल्के के गांव फरमाणा व भराण में पहुंची। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों में 50 प्रतिशत शिक्षित महिलाओं के प्रतिनिधियों से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिपो आवंटन मे भी 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। नैना चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर की जन सम्मान रैली में रोहतक जिला से बड़ी जनभागीदारी होनी चाहिए और महिलाओं की रैली मे 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होनी चाहिए। इसके लिए सभी महिला पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुट जाएं। नैना ने गांव फरमाना में लोगों की समस्याएं सुनीं, उनकी सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की थी। इस दौरान जिला के कई गांवों से नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों ने नैना चौटाला से मुलाकात की। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए ग्राम विकास के लिए प्रेरित किया। विधायक नैना चौटाला एवं जजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान को फरमाना की सरपंच सविता रानी ने शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड चेयरमैन राजेंद्र लतानी ने कहा कि चौधरी देवी लाल की विचारधारा व नीतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All