यमुनानगर,13 जनवरी (हप्र)
हरियाणा बैकवर्ड एवं मजदूर क्रांति मोर्चा ने यमुनानगर के बिलासपुर में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मोर्चा के अध्यक्ष जयचंद चौहान ने बताया कि ज्ञापन में बिलासपुर अनाज मंडी में करोड़ों के गेहूं खराब होने के लिए गठित कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया कि यह कमेटी मामले को विस्तार से जांच व कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती करने में लगी हुई है जबकि अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
ज्ञापन में बिलासपुर व साढौरा के ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारियों पर विकास कार्यों में भेदभाव व धांधली का आरोप लगाते हुए पिछले 5 वर्षों में हुए कार्यों की हरियाणा विजिलेंस जांच करवाने की मांग की गई।