गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का कार्यालय नगर निगम की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से चल रहा है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने वाला है ताकि भाजपा कार्यालय निर्माण में हुए घोटाले के सच छिपाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं जिसका कार्यालय आधी शताब्दी से ज्यादा समय से कमान सराय में चल रहा है। वह समय जल्द आएगा जब उनको मानना पड़ेगा कि साजिश के तहत भाजपा को जमीन कम दामों में अलाॅट करवाई थी।