रोहतक, 2 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में जिला विकास भवन में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 307 मुख्यमंत्री घोषणाएं हुई हैं जिनमें से 65 प्रतिशत योजनाएं सिरे चढ़ाकर आमजन को समर्पित की जा चुकी है। कुल घोषणाओं में से 183 विकास परियोजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है, 68 विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी है तथा 31 विकास परियोजनाएं लम्बित है। इनमें से 25 घोषणाएं फीजिबल नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी लंबित विकास योजनाओं को शुरू करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें और जारी विकास परियोजनाओं की गति को बढ़ाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर समयबद्ध तरीके से कार्य होना चाहिए। अगर कोई अधिकारी अपने स्तर पर कोताही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। बैठक में जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी नरेन्द्र धनखड़, डिप्टी सीएमओ केएल मलिक, जिला योजना अधिकारी अनिल हुड्डा, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग सूर्या खटकड आदि मौजूद रहे।