गुरुग्राम, 31 मई (निस)
आज राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला से प्रधानमंत्री और राव इंद्रजीत का जिले में लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद था। केंद्र की ओर से क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की अगुवाई में भाजपा के चारों विधायक मौजूद रहने का कार्यक्रम था लेकिन चारों विधायक अनुपस्थित रहे। इस अनुपस्थिति को राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है।
प्रशासन की ओर से जो कार्यक्रम घोषित किया गया था उसमें गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता और बादशाहपुर से निर्दलीय लेकिन चेयरमैन और प्रदेश सरकार का समर्थन कर रहे राकेश दौलताबाद के मौजूद रहने की बात कही गई थी। चर्चा है कि मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री की पटरी में बैठने के कारण मुख्यमंत्री समर्थक विधायक केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम से दूरी बना कर रहे। पहले भी केंद्रीय मंत्री के किसी कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नहीं पहुंचता।
केद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार को 8 साल हो गए हैं और इन 8 सालों में नया भारत बनाने की दिशा में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने के साथ साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। अभी 26 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे हुए हैं और इस दौरान दो वर्ष कोरोना महामारी ने छीन लिए, लेकिन आने वाले दो वर्षों में इतना काम होगा कि कोविड काल की कमी पूरी कर दी जाएगी। राव इन्द्रजीत सिंह आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।