सीवन, 25 अप्रैल (निस)
प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है। गठबंधन सरकार घोषणाएं करने में तो माहिर है, पर उन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में यह सरकार पूरी तरह से फेल है। इस सरकार से घोषणाएं तो चाहे कितनी बड़ी-बड़ी करवा लो पर प्रदेश में विकास कार्य तो रत्ती भर भी नहीं हो रहे हैं। उपरोक्त विचार युवा नेता व समाजसेवी संदीप सैनी ने एक पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जहां बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार ने हर वर्ग का जीना दूभर कर रखा है, वहीं यह सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।