कुरुक्षेत्र, 31 जुलाई (हप्र)
बैरागी धर्मशाला में ओबीसी से संबंधित सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्यामलाल जांगड़ा पूर्व जज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के नेतृत्व में प्रस्ताव पास किया कि भाजपा ही पिछड़ों की सच्ची हितैषी है और संगठनों ने यह भी संकल्प दोहराया कि भाजपा ही पिछड़ों और गरीबों की पहली व आखिरी पसंद है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में पिछड़ों, अति पिछड़ों व आर्थिक तौर से पिछड़ों के बारे मेडिकल, डेंटल शिक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत, गरीबी रेखा से नीचे गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर सीधे स्नातक सीटों पर 1500, पोस्ट स्नातको में 2500, आर्थिक तौर पर कमजोर स्थिति वालों को 550 से 1000 छात्रों को लाभ होगा।