जींद, 14 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में आजादी गौरव यात्रा निकाली। कांग्रेस के पूर्व हलका प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर की अध्यक्षता में निकाली यात्रा के लिए कार्यकर्ता रानी तालाब पर एकत्रित हुए और डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गौरव यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुये गोहाना रोड शहीद स्मारक पर पहुंची। इस दौरान सुरेश गोयत, प्रदीप गिल, प्रमोद सहवाग, दीपक पिंडारा, जगबीर ढिगाना, महाबीर कम्प्यूटर, कमल चौहान, दिनेश डाहोला, जगदीश बीबीपुर, अजमेर रेढू, पवन दुहन, दलबीर रेढू, सुनील जुलानी, सुभाष वाल्मीकि मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को यह बताना है कि देश की आज़ादी में कांग्रेस का बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था।