कनीना, 9 मई (निस)
उपमण्डल के गांव गुढा के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंकर उनको ग्राम पंचायत की काश्तकार भूमि की बोली उचित तरीके से कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्राम सचिव व खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। जिसमें ग्राम पंचायत गुढा की काश्तकार भूमि की बोली उचित तरीके से नहीं लगाकर मनमाने तरीके से लगाई जा रही है। ग्रामीण रामकिशन यादव, मनोज सोनी, सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, सुरेंद्र कुमार, बलबीर सिंह, बिजेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि जो काश्तकार भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है उसी की बोली लगाई जाए और उससे ज्यादा जो भी किसान फसल बिजाई करता है उसकी मौके पर जाकर जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाए। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को उचित तरीके से बोली लगवाने व स्वयं मौका निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।