कैथल, 18 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप चौधरी पूंडरी ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार 2 साल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों और नाकामियों का खुलासा करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की तरफ से ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का आगाज किया है ताकि जनता की समस्याओं को सुनकर सड़क से सदन तक उठाकर इस सरकार को जगाया जा सके। इसका दूसरा पड़ाव ऐलनाबाद चुनाव के बाद जींद में होगा।