शाहाबाद मारकंडा, 14 जनवरी (निस)
शाहाबाद में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने दुकानों पर हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुख्ता प्रयास किए हैं तो चोरों ने घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को हूडा चौकी प्रभारी बलदेव सिंह ने देवी मंदिर शॉप एसोसिएशन के साथ बैठक की। चौंकी प्रभारी ने दुकानदारों से अपील की है कि बाजारों में ठीकरी पहरे की व्यवस्था अवश्य करें। इस अवसर पर दीपक आनंद, प्रधान सोमप्रकाश बहल, संजीव स्वामी, सुभाष अरोड़ा, बलदेव भसीन, पप्पल अदि मौजूद रहे। वहीं, वीरवार रात को चोरों ने जीटी रोड स्थित लक्की कालोनी में सन्नी गाबा के निवास पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से करीब पांच तोले सोना व पांच हजार की नकदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।