भिवानी, 8 जून (हप्र)
सरकार पर किसानों का दबाव रंग ला रहा है और उसकी धीरे-धीरे आंखें खुल रही हैं। यह बात मजदूर नेता सुखदेव पालवास ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार को 3 काले कानून वापस लेने पड़ेंगे और एमएसपी की गारंटी भी देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम जन मानस की कमर तोडक़र रख दी है। मोदी सरकार ने एक महीने में 18 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग की जेब काटने का काम किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल के अनिश्चितकालीन धरने के 166वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, फौगाट खाप उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, जाटू खाप मास्टर राजसिंह, मीरसिंह नीमड़ीवाली, कमल प्रधान आदि ने संयुक्त रुप से अध्यक्षता की। धरने का मंच संचालन गंगाराम श्योराण ने किया। इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सूरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, राजकुमार हड़ौदी, ईश्वर, दिलबाग ढुल, कमल झोझू, जगदीश हड़ौदी समेत कई किसान मौजूद थे।
‘नहीं कर रहा कोई सुनवाई’
हिसार (हप्र) : खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार मुआवजा, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले, बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 42वें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता अजीत सिंह लाडवा ने की व संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि तीन काले कानूनों को रद्द करवाने की लड़ाई तो केंद्र सरकार के साथ चल रही है परंतु लघु सचिवालय पर जिला भर के किसान पिछले 42 दिनों से अपनी स्थानीय मांगों को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे हैं लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। धरने को सूबे सिंह बूरा, सुनील पृथ्वी गोरखपुरिया, शीलू नैन, राजेश सिंधु, राजेश नम्बरदार गोरखपुर, पालाराम, महाबीर आदि ने संबोधित किया।