भिवानी, 21 जून (हप्र)
किसान मोर्चा के बैनर तले आज अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार का पुतला फूंक कर अग्निपाथ योजना का विरोध किया। जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश एवं युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह ने कहा कि यह योजना युवाओं को बर्बाद करने की है। यह सरकार केवल बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सरकार यदि सेना का भगवाकरण करती है तो सरकार के खिलाफ देशभर में व्यापक आंदोलन होगा। इसलिए सरकार समय रहते हुए इसे योजना को वापस ले और स्थाई भर्ती कर युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर प्रदान करें। संयुक्त किसान मोर्चा व जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने विरोध जलूस भी निकाला और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से योजना वापिस लेने की मांग करते हुए सरकार का पुतला भी फूंका।
हिसार (हप्र) : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अग्निवीरों को चार साल बाद हरियाणा में गारंटेड सरकारी नौकरी देने की बात कहना एक नया जुमला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का यह कहना अग्निवीर अच्छे धोबी, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, टेलर व नाई के काम में लगाने व भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार लगाने का ब्यान देना निंदनीय और सेना के जवानों का अपमान करने वाला बयान है। इस बयान के लिए दोनों भाजपा नेताओं को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। अब सरकार जो जवान देश की रक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं, सरकार अब उन जवानों के पीछे पड़ी है।
जाम लगाने वाले 36 पर केस
हिसार (हप्र) : अग्निपथ योजना के विरोध में डाबड़ा गांव में जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने गांव के छह युवकों सहित कुल 36 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बारे में आजाद नगरर थाना पुलिस ने एएसआई जयबीर की शिकायत पर डाबड़ा गांव निवासी प्रदीप उर्फ कालिया, योगेश उर्फ सोनू, रोहताश, रविंद्र, लीलूराम, बंटी व 30 अज्ञात पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। लिस ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज कर इसकी जांच एएसआई जयबीर को सौंप दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
सड़कों पर उतरेगा इनेलो
चरखी दादरी (निस) : अग्निपथ योजना के विरोध में इनेलो भी सड़कों पर उतरेगा। युवाओं के आंदोलन में अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए पार्टी द्वारा मीटिंग करते हुए प्रदर्शन कर डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इनेलो के प्रदेश सचिव आनंद श्योराण ने दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और अग्निपथ के विरोध में एकजुट होकर लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। श्योराण ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ को लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
रेवाड़ी के 50 से अधिक सेंटरों पर ताले लगे
रेवाड़ी (हप्र) : जिला में प्रतियोगी परीक्षा व सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले निजी संस्थानों, एकेडमी व कोचिंग सेंटर सहित जिम को तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार को जिलाधीश एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जारी आदेश में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप छात्र संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने का अंदेशा है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत जिला रेवाड़ी में चल रहे सभी उपरोक्त संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि 16 जून को अग्निपथ योजना के विरोध रेवाड़ी शहर में भारी उपद्रव हुआ था। नगर की ब्रास मार्केट में 50 से अधिक कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। आदेश के तहत अब इन सेंंटरों पर ताले लग गए हैं।
रोहतक भाजपा ने पास किया धन्यवाद प्रस्ताव
रोहतक (हप्र) : अग्निवीरों को रिटायर होने पर हरियाणा में सरकारी नौकरी रखने के सीएम के ऐलान का भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल ने स्वागत किया है। इस संबंध में भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों ने अग्निपथ योजना एवं हरियाणा सरकार द्वारा अग्निवीर प्रशिक्षित शत प्रतिशत रोजगार गारंटी पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बंसल ने कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य में एक भी युवा को भड़काने, भटकाने ओर भ्रमित करने वाले विपक्षियों के पास अब कुछ भी नहीं बचा है। बंसल ने कहा की भाजपा की रोहतक जिला इकाई ‘अग्निपथ’ रूपी शानदार और जोरदार योजना देश के युवाओं के सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के सैन्य नेतृत्व का अभिनंदन करती है।