पानीपत, 28 अप्रैल (निस)
कोरोना के चलते भीड़भाड़ से बचने के लिये नई सब्जी मंडी का समय मार्केट कमेटी द्वारा सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक किया गया है। इसी 6 घंटे के समय में किसान मंडी में अपनी सब्जी बेच सकते है और खुदरा व्यापारी मंडी से सब्जी खरीद कर बेचने के लिये लेकर ज सकते है।
हालांकि किसानों को सुबह के अलावा शाम को 4 से लेकर 6 बजे तक भी मंडी में सब्जी बेचने की छूट दी गई है लेकिन कुछ मासाखोर व आढ़ती मार्किट कमेटी द्वारा तय किये गये समय के अलावा भी सब्जियां खरीद व बेच रहे है। वहीं पानीपत मार्केट कमेटी के सचिव नरेश मान ने बुधवार दोपहर को करीब 1 बजे टीम के साथ सब्जी मंडी का दौरा किया तो कुछ मासाखोर आम लोगों को सब्जियां बेचते हुए मिले।
सचिव ने उनको तो चेतावनी देकर छोड़ दिया है और आगे से समय का पालन करने के निर्देश दिये। वहीं सब्जी मंडी में दोपहर को तीन आढ़तियों के पास किसान अपनी सब्जी बेचने के लिये लेकर आये हुए थे तो उन तीनो आढ़तियों को नोटिस दिया गया है। नरेश मान ने बताया की सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदने वाले रेहड़ी व दुकान वालों को पास जारी किये जाएंगे ताकि सब्जी मंडी में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो सके।