गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश में तेजी से घटते भूजल स्तर पर हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (एचडब्ल्यूआरए) की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा ने औद्योगिक इकाइयों व इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स से आए प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ट्रीटेड वेस्ट वॉटर पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने संशोधित पानी के सदुपयोग को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। बैठक में केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले वेस्ट वाटर का सदुपयोग करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करें। निर्माण गतिविधियों, पार्क की सिंचाई व फ्लशिंग के लिए ट्रीटेड वाटर का इस्तेमाल करने पर जोर देने की बात कही। साथ ही उन्होंने इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित प्रदेश के 14 जिलों में तेजी से घट रहा भूमिगत जलस्तर चिंता का विषय है।