बाबैन, 27 मई (निस)
29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली अब बदलेगा हरियाणा एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी, इस रैली के प्रति हर वर्ग के लोगों में भारी जोश व भारी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
इस रैली को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने छपरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई और सभी कार्यकर्ताओं को आहृवान किया है कि वे गांव-गांव व शहर -शहर जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें।
उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की रैली में लोग अपने -अपने साधनों से कुरुक्षेत्र रैली में आने का भी संकल्प ले रहे हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के युवा विंग कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष नवनीत सैनी के अलावा अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद थे।