पानीपत (निस) :
राज्यसभा में सांसद एवं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश के सहप्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि आप हरियाणा में पंचायत, ब्लाक, जिला परिषद व स्थानीय निकायों के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और हरियाणा में भी दिल्ली मॉडल को लागू किया जाएगा। जनता दिल्ली मॉडल से संतुष्ट है और हरियाणा की जनता भी दिल्ली की तरह ही प्रदेश में फ्री बिजली व पानी, अच्छे स्कूल व अस्पताल, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे, युवाओं के लिये रोजगार और इलाज के मोहल्ला क्लीनिक चाहती है। सुशील गुप्ता रविवार देर शाम को काबड़ी रोड स्थित शहरी अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खेड़ा की फैक्टरी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप की जड़ें हरियाणा के गांवों में मजबूत हो रही हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद शीला रानी अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुई।