पानीपत, 25 अगस्त (एस)
आम आदमी पार्टी की इसराना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग मंगलवार को इसराना में आप जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने ली। जिसमें दिल्ली सरकार व आप द्वारा चलाए गये आॅक्सीजन जांच केन्द्र की तर्ज पर इसराना ब्लाक के गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने पर विचार किया गया।
वहीं सुखबीर मालिक ने कहा कि करोना संकट के समय आप का हर कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ा है। मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पहले फेस में विधानसभा इसराना के ब्लॉक इसराना एवं मतलौडा ब्लॉक के सभी गांव में जांच केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिये इसराना ब्लाक के 33 गांवों को चिन्हित करने के लिए एक कमेटी बनाई गई। बैठक में जिला सचिव देवेंन सलूजा, आजाद सिंह भालसी, राजकुमार चमराडा , महिंद्र भालसी, वरिंद्र सिंगारिया, डॉ.जगबीर मांडी , अनिल कुमार इसराना ,जयवीर पानू, सुभाष पानू आदि उपस्थित रहे।