बल्लभगढ़, 5 फरवरी (निस)
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि पृथला क्षेत्र की तमाम टूटी सड़कों का कायाकल्प होगा और उन्हें नये सिरे से बनाया जाएगा। क्षेत्र में 40 सड़कें नये सिरे से बनाई जाएंगी और अप्रैल-मई तक सभी सड़कें पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएंगी।
विधायक नयनपाल रावत शनिवार को पृथला क्षेत्र के कई गांवों में सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि सीकरी से प्याला तक की सड़क को सीमेटिंड बनाया जाएगा, जिस पर करीब 11 करोड़ की लागत आएगी। इस अवसर पर नरेंद्र यादव, राम बाबू रावत, महेश भाटी, कुलदीप कौशिक, विनोद रावत, गिर्राज रावत, परमा पंडित, पलटू, पुनीत कौशिक, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर समेत कई लोग मौजूद थे।