करनाल (हप्र) : करनाल में आमजन को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करते हुए जिला के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज जाकर प्लाज्मा दान किया। उपायुक्त ने बताया कि करनाल जिला में करीब 6 हजार लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। इनमें 10 साल से 50 साल तक के लोग शामिल हैं। कोरोना के 39 नए केस आये हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमण से 2 अन्य लोगों की मौत हो जाने से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 72314 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें से 63,725 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 7155 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।