गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हप्र)
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के क्रम में 381 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही एक संक्रमित की मौत हो गई जबकि 175 उपचाराधीनों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने पुनः 27 कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं।
अब संक्रमण के एक्टिव केस का आंकड़ा दो हजार पार कर 2148 पहुंच गया है। इसमें से 1972 लोगों को घर पर ही इलाज दिया जा रहा है। बीते 24 घंटों में 5504 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। वहीं 3157 संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। एक और संक्रमित की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 365 हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन कमेटी तथा कंटेनमेंट समीक्षा समिति की सिफारिश पर 27 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
फरीदाबाद में 108 नये केस, 56 ठीक
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद जिले में कोरोना के 108 नये मामलों की पुष्टि की है। वहीं 56 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। बृहस्पतिवार को किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 47849 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46789 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 424 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में 108 नए संक्रमित आए है। जिला सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि जिले में आज किसी भी मरीज की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। जबकि 108 नए संकमित, 56 हुए ठीक हुए। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.8 प्रतिशत हो गई है।
जींद में मिले कोरोना के 41 नये मरीज
जींद (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग को बृहस्पतिवार को 746 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 41 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डिप्टी सविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 5961 पर पहुंच गया। जिनमें से 5454 मरीज कोराना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्यां 321 पर पहुंच गई है जबकि 1788 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।
सोनीपत में बालग्राम राई की 3 बच्चियों समेत 57 नये केस
सोनीपत (हप्र) : सोनीपत में बृहस्पतिवार को कोरोना के 57 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें बालग्राम राई की 3 बच्चियों समेत 29 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में आंकड़ा अब 15747 हो गया है। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के 57 नये केस पाए गए हैं। इनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-12 में तीन, गोकुल नगर में एक, सेक्टर-14 में दो, माडल टाउन में एक, सेक्टर-15 में पांच, देवडू रोड में एक, शांति विहार में एक, टीडीआई सिटी में एक, कुंडली में एक केस पाया गया है।
विधायक सीमा त्रिखा ने लगवाई वैक्सीन
फरीदाबाद (हप्र) : बड़खल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने कोविड-19 से बचने के लिए बीके अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाया। इस अवसर पर उन्होंने पूरे हरियाणा प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को युद्धस्तर पर चलाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अगुवाई में हरियाणा राज्य इस कोरोना नामक महामारी से पूर्णतया मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डाक्टर्स तथा स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से आज पूरा देश तथा प्रदेश अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, विशम्बर भाटिया, मनजीत सिंह तथा शशि भाटिया आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।
रेवाड़ी में मिले 7 और संक्रमित, 3 ठीक
रेवाड़ी (निस) : रेवाड़ी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बृहस्पितवार को 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11439 हो गई है। वहीं आज 3 लोग ठीक हो गए हैं। शहर के नाईवाली चौक व अन्य मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मी वाहन चालकों की जांच कर रहे हैें और बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान कर रहे हैं। नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 176452 लोगों के सैंपल लिये हैं। जिसमें से 165013 लोग नेगेटिव पाये गए और शेष 11439 लोग संक्रमित पाये गए। जिसमें से 11340 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। अभी तक 76 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
हिसार में मिले 30 पॉजिटिव, एक की मौत
हिसार (हप्र) : हिसार में बृहस्पतिवार को 30 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं एक की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 18 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17467 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 175 एक्टिव केस हैं और 16956 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 336 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत हो गया है।
कोसली क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के 463 लोगों को लगी वैक्सीन
रेवाड़ी (निस) : कोसली के नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चितरंजन ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कोसली अस्पताल व गुड़ियानी पीएचसी की टीम के चिकित्सकों डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. नरेंद्र यादव की मौजूदगी में कुल 463 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। इसके अंतर्गत 2 केंद्र कोसली गांव में, तीसरा केंद्र कोसली अस्पताल तथा एक केंद्र गुड़ियानी पीएचसी में बनाया गया था।
जजपा विधायक रामकुमार पॉजिटिव, मेदांता में दाखिल
हिसार (हप्र) : नारनौंद के जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम की बृहस्पतिवार को तबियत खराब हो गई और उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं और उनको टाइफाइड भी है। उनके पुत्र एडवोकेट रजत गौतम ने बताया कि वे पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। बृहस्पतिवार को उनके पिताजी हिसार में ही थे और अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको मेदांता अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको कोरोना पॉजिटिव भी बताया गया है। अभी उनकी हालत ठीक है।