पानीपत (निस) :
पानीपत स्थित एनएफएल के अस्पताल में बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एनएफएल इकाई प्रमुख रत्नाकर मिश्रा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। शिविर में 38 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और जरूरत के समय रक्त से ही किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर एनएफएल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।