फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)
आयुर्वेदिक दवा कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कुछ शातिर लोगों ने मिलकर जिले के एक कारोबारी से 36 लाख रुपये हड़प लिए। कारोबारी को अपने साथ हुई ठगी का भी तब पता चला जब वे शातिर लोग इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए। आरोपियों में अमनदीप प्लाजा रिंग रोड इंदौर मध्यप्रदेश निवासी प्रवेश राय, उसके सहयोगी नितिन, मोहित सोनी सहित अन्य लोग हैं। कारोबारी ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी। शाखा ने जांच के बाद सेक्टर-आठ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कारोबारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि फरवरी 2022 में उनके पास एक काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली नेचुरल हर्बल साइंस नाम की कंपनी का अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनकी कंपनी अपना व्यापार बढ़ाना चाहती है, इसलिए उसे डीलरों की आवश्यकता है। प्रीतपाल के पूछने पर काल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि कंपनी के पास करीब ढाई सौ कर्मचारियों का काल सेंटर है। उस पर पूरे देश से आर्डर मिलते हैं।
इस तरह उनसे करीब 13 लाख रुपये हड़प लिए गए। कुछ दिन बाद उन्हें कंपनी की तरफ से 23 लाख रुपये में पूरे देश की डीलरशिप देने का झांसा दिया। वे फिर झांसे में आ गए और 23 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।