चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल जहां सीएमओ स्थित है, में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। सीएमओ में 15 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से सचिवालय में हड़कंप मचा है। मुख्य सचिव की ओर से गत दिवस लिखित में आदेश जारी कर इसी वजह से बाहरी लोगों की सचिवालय में एंट्री बैन की गई है। अकेले हरियाणा सिविल सचिवालय में पिछले दो दिनों में 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बृहस्पतिवार की रात आई रिपोर्ट में 16 तो अब शुक्रवार को जारी हुए बुलेटिन में 20 और कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा उनके ओएसडी भूपेश्वर दयाल व आईटी एडवाइजर ध्रुव मजूमदार पहले ही संक्रमित मिल चुके हैं। सचिवालय में सीएम ग्रीवेंसेज कार्यालय में सहायक नरेश कुमार, सर्विस-। ब्रांच के स्टेनाे टाइपिस्ट शिव, पीएआर सैल में सहायक नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव योगेंद्र सिंह चौधरी के पीए अमित तथा चपरासी सुमित भी संक्रमित मिले हैं।
वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की कोठी के कुक पवन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्पीकर पहले ही संक्रमित मिल चुके हैं और वे गुरुग्राम के मेदांता में दाखिल हैं। घरौंडा के विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण भी सांस लेने में परेशानी के बाद मेदांता में दाखिल हो गये हैं। चौथे फ्लोर पर मुख्य सचिव कार्यालय की राजनीतिक ब्रांच के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजीव संधू, जनरल सर्विस-1 ब्रांच के सहायक उमेद सिंह, सीएम की उपप्रधान सचिव के प्राइवेट सेक्रेटरी रामनिवास तथा जूनियर आॅडिटर पवन कुमार को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी तरह से मुख्य सचिव कार्यालय की पॉलिटिकल ब्रांच के क्लर्क परमल सिंह, एसपीएस के डीईटो जतिन, सीएम सचिवालय के सहायक बाबू राम व दलवीर सिंह तथा सीएम सचिवालय में डीईटो शीतल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व कृषि मंत्री जेपी दलाल का स्टाफ भी खुद को क्वारंटाइन कर चुका है।
203 मरीजों की हालत क्रिटिकल
कोरोना पॉजिटिव 203 मरीजों की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है। इनमें से 170 मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं तो 33 वेंटिलेटर पर जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कुल 61266 पॉजिटिव मरीजों में से 49710 यानी करीब 82.04 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। दूसरे कई राज्यों के मुकाबले प्रदेश का रिकवरी रेट अच्छा है। प्रदेश में डेथ रेट भी 1.09 प्रतिशत है। इसे घटाकर 1 प्रतिशत तक लाने की कोशिश है।
कृषि मंत्री के पीए को भी संक्रमण
कृषि मंत्री जेपी दलाल में कोरोना की पुष्टि के बाद अब उनके पीए बिजेंद्र शर्मा भी पॉजिटिव मिले हैं। पावर ब्रांच में सहायक दिल बहादुर व अंजु श्योराण, गृह-।। में रमेश, सीएम के एपीएस दफ्तर में अनिल कुमार, नरेंद्र, सेवा सिंह, अमरजीत टांक, पब्लिक रिलेशन में निधि शर्मा, आशीष कुमार, विजय कुमार प्रोग्रामर सहित सीएम कार्यालय में और भी पॉजिटिव केस मिले हैं।
24 घंटों के अंदर 11 लोगों की मौत
प्रदेश में करनाल में 3, पंचकूला में 2, फतेहाबाद, रेवाड़ी, फरीदाबाद, हिसार, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 1-1 मौत हुई है।
पहलवान विनेश फौगाट और कोच ओमप्रकाश दहिया भी मिले पॉजिटिव
पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र/ सोनीपत : कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स विजेता पहलवान विनेश फौगाट और उनके कोच ओमप्रकाश दहिया कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों हस्तियों को शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति से सम्मान मिलना था। विनेश फौगाट को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान मिल रहा है, तो कोच ओमप्रकाश दहिया को द्रोणाचार्य सम्मान दिया जा रहा है। सम्मान से पहले दोनों हस्तियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया था। इसके तहत शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनके स्थान पर कोई प्रतिनिधि जाएगा या फिर राष्ट्रपति भवन से सम्मान इनके यहां भिजवाने की व्यवस्था होगी। कोच ओमप्रकाश दहिया का कहना है कि सम्मान समारोह का यह पल उनके लिए जीवनभर यादगार रहना था, लेकिन क्या कर सकते हैं, कोरोना आड़े आ गया। वहीं बहालगढ़ में स्थित सीआरपीएफ कैंप के डीआईजी डीएस ग्रेवाल और उनका बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कैंप में 12 से अधिक कर्मचारी और उनके परिजन संक्रमित पाए जा चुके हैं।
कहां कितनी मौतें
फरीदाबाद में 168, गुरुग्राम में 132, पानीपत में 45, सोनीपत में 42, अम्बाला में 31, रोहतक व कुरुक्षेत्र में 30-30, करनाल में 28, यमुनानगर में 26, रेवाड़ी में 22, झज्जर व पंचकूला में 17- 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 12, पलवल व जींद में 11-11, भिवानी में 10, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, चरखी दादरी में 4 और महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत।