36 बिरादरियों ने दिया सुल्तान जडौला को जीत का आशीर्वाद
कैथल, 19 सितंबर (हप्र) पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने अपने चुनावी जनसपंर्क अभियान के तहत हलके के गांव खेड़ी साकरा, संगरौली सिंगपुरा डेरा, डुल्यानी, मोहना, जटेहड़ी, भाणा में 36 बिरादरियों के लोगों से अपने पक्ष...
Advertisement
कैथल, 19 सितंबर (हप्र)
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने अपने चुनावी जनसपंर्क अभियान के तहत हलके के गांव खेड़ी साकरा, संगरौली सिंगपुरा डेरा, डुल्यानी, मोहना, जटेहड़ी, भाणा में 36 बिरादरियों के लोगों से अपने पक्ष में आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर सुल्तान जडौला का ग्रामीणों ने फूलों की माला, पगड़ी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर भव्य जोरदार स्वागत किया और उक्त गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव में सुल्तान जडौला का समर्थन करते हुए रिकार्ड तोड़ मतों से जितवाने की घोषणा की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

